Scholarship: छात्रों के लिए बड़ी खबर, खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर होगी राशि

Pooja Khodani
Published on -
MP News, MP college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अल्पसंख्यक योजनांतर्गत नेशनल स्कॉलरशिप (National Scholarship) को लेकर बड़ी खबर है।छात्रवृत्ति की राशि सीधे विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer 2021) की जाएगी।इसका भुगतान सीधे विद्यार्थियों के आधार सीडेड बैंक खाते (Aadhar Seeded Bank Accounts) किया जाएगा।

नवंबर की सैलरी के साथ आएगा 4 महीने का एरियर! 18 महीने के रुके DA Arrears पर भी ताजा अपडेट

दरअसल, भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली (Government of India Ministry of Minority Affairs) के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2021-22 के लिए विद्यार्थियों की स्वीकृत छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते मे ऑनलाईन ट्रांसफर की जायेगी। चाहे विद्यार्थी ने अपने ऑनलाईन आवेदन में अन्य बैंक खाते की जानकारी क्यों न भरी हो। विद्यार्थी का आधार सीडेड बैंक खाता सक्रिय मोड़ में होना अनिवार्य है। जिससे छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो।

इसके साथ ही उन विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदनों को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर बिना आधार के रजिस्टर कर ऑनलाईन आवेदन भरा गया है , ऐसे प्रकरणों में नवीन छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 31 दिसम्बर 2021 तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल पर पुनः 15 जनवरी 2022 तक खोला जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियोे को पोर्टल पर दर्ज किये गए मोबाईल नम्बर पर SMS के माध्यम से सूचना दी जायेगी।

इन कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, वेतन वृद्धि का भी लाभ

इसके साथ ही भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस योजनांतर्गत सत्र 2021-22 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरे गए हैं, वह नवीन छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 31 दिसंबर 2021 तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 15 जनवरी 2022 तक खोला जाएगा। विद्यार्थियों के स्वीकृत छात्रवृत्ति का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जाएगी। बिना आधार सीडेड बैंक खाते में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होगा।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News