ग्वालियर । अतुल सक्सेना।
शुक्रवार को ग्वालियर में स्मार्ट बस की ड्राइविंग करते समय कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ ऐसा कह गए जिसके राजनीतिक मायने द्विअर्थी है ।दरअसल जब सिंधिया बस की ड्राइविंग सीट पर बैठे बस चला रहे थे तभी उनके समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट ,इमरती देवी ,प्रभु राम चौधरी और गोविंद राजपूत से उनकी बातचीत चल रही थी ।हंसी ठिठोली के दौरान सिंधिया के बस चलाने को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत बोले “महाराज आप बस बहुत अच्छी चलाते हैं।” इस पर सिंधिया ने जवाब दिया “मैं तो कब से आपकी गाड़ी चला रहा हूं।” थोड़ी देर रुकने के बाद मजाकिया अंदाज में सिंधिया ने तंज किया “लेकिन सवाल यह है कि मेरी गाड़ी कौन चला रहा है ।”अपने राजनीतिक जीवन में इस समय संक्रमण काल से गुजर रहे सिंधिया का यह कहना शायद समर्थक मंत्रियों के लिए कटाक्ष था कि वे आज सिंधिया की बदौलत ही इस पद पर पहुंचे हैं ।साथ ही सिंधिया ने अपना दर्द भी बयां कर दिया कि आज इस स्थिति में, जब वे राजनीतिक सफर में लगभग अकेले पड़ चुके हैं, उनका साथ देने वाला कौन है।