भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोप लगे थे| अब चुनाव के डेढ़ माह बाद एक ऐसा ही मामला सामने आया है| सोशल मीडिया में दो महिला अधिकारियों के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है| वायरल हुई इस चैट के मुताबिक शहडोल कलेक्टर अपनी डिप्टी कलेक्टर से चुनाव के दौरान कांग्रेस को हराने और भाजपा को जिताने की बात कह रही है| इस चैट के वायरल होने के बाद डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने कोतवाली थाने में तीन दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई है|
दरअसल, चुनाव के बाद पिछले दिनों एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है| इसे शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट बताया जा रहा है| इस बातचीत में कलेक्टर अपनी डिप्टी कलेक्टर से चुनाव को लेकर बात कर रही है और कांग्रेस को हराने और भाजपा की सरकार बनने पर डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम का चार्ज मिलने की बात कर रही है|
वायरल स्क्रीन शॉट में यह बातचीत
डिप्टी कलेक्टर: मैम दो सेक्टर में सिचुएशन कण्ट्रोल है, बट जैतपुर की नहीं हो पा रही है| कांग्रेस लीड बना रही है एन्ड उमा धुर्वे के समर्थक काफी हैं|
कलेक्टर: मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए| मैं आरओ डेहरिया को फ़ोन कर देती हूँ | पूजा तुम्हे एसडीएम का चार्ज लेना है तो जैतपुर में बीजेपी को विन कराओ
डिप्टी कलेक्टर: ओके मैम मैं मैनेज करती हूँ, बट कोई इन्क्वायरी तो नहीं होगी|
कलेक्टर: मैं हूँ| मेहनत कर रही हो तो बीजेपी गवर्नमेंट बनते ही तुम्हे एसडीएम का चार्ज मिलेगा|
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मैसेज के बाद डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है| पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|
वायरल हुए इस स्क्रीनशॉट की सत्यता की पुष्टि एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं करती है