‘शेरा’ ने जाहिर की गृहमंत्री बनने की इच्छा, कैबिनेट मंत्री बोले-‘ज्यादा उछलकूद ना करें’

भोपाल।
मध्यप्रदेश की सियासत का बदलता रुख कांग्रेस के लिए नई परेशानियां लेकर आ रहा है। प्रदेश के सियासी हड़कंप के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बयान वाकई सबको चौंका देने वाला है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने अब अपने बयान में गृह मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है।शेरा के इस बयान से कांग्रेस और सरकार में खलबली मच गई है। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने उन्हें ज्यादा उछलकूद न करने की सलाह दी है।वही तंस कसते हुए कहा कि शेरा तो प्रधानमंत्री भी बनना चाहते है।इधर, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शेरा ने गृहमंत्री बनने की मांग कर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। वही सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है।अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार शेरा के बयान को किस तरह से लेती है।

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान शेरा ने क कि मैं गृहमंत्री बनना चाहता हूं क्योंकि गृहमंत्री बालाबच्चन में क्षमताओं की कमी है। उनसे काम संभल नहीं रहा है। मेरी इच्छा पीपुल फ्रेंडली पुलिस बनाने की है। लोग पुलिस से डरे नहीं उनकी दोस्त बने। माता रानी की जय हो।वही उन्होंने अपने आप को गृहमंत्री बाला बच्चन से ज्यादा बेहतर बताते हुए कहा कि वह गृहमंत्री बच्चन से ज्यादा बेहतर मंत्री साबित होंगे।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माता रानी ने मेरी पुकार सुन ली है। मेरे मंत्री बनने के दिन जल्दी आने वाले हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News