भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को करोड़ों की सौागत दी है। शिवराज ने आज मंगलवार (Tuesday) को राजधानी के मिंटो हॉल (Minto Hall) में गैर उपचुनाव वाले जिलों में आदिम-जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) और स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के 497 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण (Virtual launch) किया।
भावुक होकर बोले शिवराज सिंह चौहान- ब्यावरा सीट के हारने से टूट गया था मेरा दिल
इसमें आदिम-जाति कल्याण विभाग के 357 करोड़ 9 लाख रुपये लागत के 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसरों), 4 करोड़ 63 लाख रुपये के 3 छात्रावास के नवीन भवनों और स्कूल शिक्षा विभाग के 135 करोड़ 98 लाख रुपये लागत के 129 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शाला भवनों का भी लोकार्पण किया। लोकार्पित होने वाली सभी शैक्षणिक अधोसंरचनाएँ चुनाव अप्रभावित जिलों की हैं। जिन जिलों में विधानसभा उप निर्वाचन है, वहाँ के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं।
आदिम-जाति कल्याण विभाग के लोकार्पित होने वाले 13 कन्या शिक्षा परिसरों में जन-जातीय वर्ग के 6 हजार 370 बालिकाओं और 3 छात्रावास भवनों में 150 छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के नव-निर्मित 129 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल 26 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर निर्मित हैं। इन शाला भवनों के निर्माण से करीब 21 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन शालाओं के लिये शीघ्र ही फर्नीचर की व्यवस्था भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज उपचुनाव अप्रभावित जिलों में आदिम-जाति कल्याण विभाग के ₹357.09 करोड़ की लागत से निर्मित 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसरों) और ₹4.63 करोड़ के 3 छात्रावास नवीन भवनों का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/0pF3nBdk9e
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 13, 2020
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के मिंटो हॉल से गैर उपचुनाव वाले जिलों में स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम-जाति कल्याण विभाग के ₹497 करोड़ 70 लाख की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/0i5ZNsnQrO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 13, 2020