बाढ़ के हालात पर शिवराज की पल पल नजर, आज बुलाई कैबिनेट बैठक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाढ़ से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भयानक तबाही हुई है। पिछले 70 सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी। बाढ़ के हालात पर सीएम शिवराज पूरी तरह नजर रखे हुए हैं और बैठकों का दौर लगातार जारी है। आज भी इसी सिलसिले में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इससे पहले बुधवार देर रात अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम ने कहा कि श्योपुर शहर में 20-20 फीट पानी है। रतनगढ़ वाली माता पुल तथा सनकुआ पुल के ऊपर पानी जा रहा है। बड़ी संख्या में घर गिरे हैं। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने वीसी के जरिए की बैठक, प्रशासन को दिए निर्देश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।