सोनिया गांधी ने बनाई 9 सदस्यीय कमेटी, दिग्विजय सिंह को सौंपी कमान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन की योजना बनाने के लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के नेतृत्व में बनी इस कमेटी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग, नरोत्तम बोले – कन्फ्यूजन में हैं पार्टी

दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में बनी AICC नेताओं की कमेटी में प्रियंका गांधी के साथ सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, ऋपुण बोरा, उदित राज, रागिनी नायक और जुबैर खान हैं। बता दें कि कांग्रेस लगातार महंगाई को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार पर हमला कर रही है। पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने सख्त रवैया अपनाया है।

सोनिया गांधी ने बनाई 9 सदस्यीय कमेटी, दिग्विजय सिंह को सौंपी कमान

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News