73 साल बाद देश में लाए जाएंगे दक्षिण अफ्रीकी चीता, मध्यप्रदेश का ‘कूनो’ होगा नया घर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में 73 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी चीता (South African Cheetah) लाए जाएंगे। जहां मध्य प्रदेश में दक्षिण अफ्रीका से चीता लाने का रास्ता साफ हो गया है। वन विभाग को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) का सहमति पत्र मिल गया है। जहां श्योपुर जिले के कूनो पालपुर अभ्यारण्य (Kuno Palpur Sanctuary) में विशेष बाड़े का निर्माण कार्य को अगस्त माह तक पूरा करने की समय सीमा दी गई है। जहां नवंबर माह के अंत तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से चीता लाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-Corona, Balck fungus के बाद अब देश में White fungus की एंट्री, 4 मरीज मिलने से मचा हड़कंप


About Author
Avatar

Prashant Chourdia