MP Honorarium Hike : आगामी चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में तीन गुना और भत्ते में वृद्धि की है। इस वृद्धि से राज्य सरकार पर करीब प्रतिवर्ष 56 करोड़ 38 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। लंबे समय से पंचायत प्रतिनिधि मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरा कर दिया है। बता दे कि पिछले साल दिसंबर में सरपंचों का मानदेय बढ़ाया गया था,उन्हें पहले 1750 रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे, जिसे बढ़ाकर 4250 रुपये कर दिया गया था।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच, पंच आदि के मानदेय में लगभग तीन गुना वृद्धि की जा रही है। इसके साथ ही वाहन भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। शीघ्र ही इस संबंध में आदेश जारी होंगे। निर्विरोध चुनी गई 705 पंचायतों को 55 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है।संभावना जताई जा रही है कि आज बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जा सकता है।
जानिए किसके खाते में कितनी बढेगी राशि
- इस फैसले के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में लगभग 3 गुना की वृद्धि होगी।
- जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 से बढ़ाकर 35 हजार रूपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रूपए होगा।
- जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रूपए प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रूपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता मिलेगा ।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 से बढ़ाकर 28 हजार 500 रूपए तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए किया जा रहा है।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 18 हजार 500 प्रतिमाह के स्थान पर 42 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता मिलेगा।
- जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 से बढ़ाकर 19 हजार 500 रूपए प्रतिमाह ।
- जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए प्रतिमाह किया जाएगा।
- सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 प्रतिमाह से बढ़ाकर 4 हजार 250 रूपए प्रतिमाह ।
- उप सरपंच एवं पंच का 600 रूपए वार्षिक 3 गुना बढ़ाकर 1800 रूपए हो जाएगा।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1678787869564104704