जबलपुर, संदीप कुमार| जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukt Police) ने आज महज चंद घन्टे में ही शहर में दो बड़ी कार्यवाही करते हुए शासकीय विभाग में पदस्थ दो अधिकारियों को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है| लोकायुक्त पुलिस ने ओषधि विभाग में पदस्थ खाद्य निरीक्षक को 15 हजार रुपए और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह को 5 हजार रु की रिश्वत लेते पकड़ा है|
न्यायालय में लंबित प्रकरण निपटाने के लिए खाद्य निरीक्षक ने मांगी थी रिश्वत
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक राजा कुकरेजा के खिलाफ न्यायालय में लंबित प्रकरणों चल रहे थे, जिसको निपटाने के लिए औषधि खाद्य निरीक्षक पेनेंद्र मेश्राम ने राजा कुकरेजा से 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी पहली किश्त आज ओषधि खाद्य निरीक्षक जब 15 हजार रुपए ले रहा था तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
नगरीय प्रशासन विभाग का प्रभारी एसडीओ भी हुआ गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दूसरी कार्यवाही नगरीय प्रशासन विभाग में की, जहाँ प्रभारी एसडीओ को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया| बताया जा रहा है कि प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह ठेकेदार का पूर्ण भुगतान करने के एवज में 12 हजार रु रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसकी पहली किश्त 5 हजार रुपए की लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह को उसके कार्यालय में गिरफ्तार किया|