नए साल में CM की अधिकारियों को नसीहत-”सोच बदलें, E-गवर्नेंस से V-गवर्नेंस पर जायें”

भोपाल।

शु्क्रवार को सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सोच में परिवर्तन लाये, मध्यप्रदेश की प्रोफाइल बदले और ई गवर्नेस से वी गवर्नेस पर जाए।  सरकार अब एक साल पुरानी हो गई है। प्रशासनिक तंत्र को सरकार की सोच स्पष्ट हो गई है। सभी ने सरकार को आजमा लिया है।   उन्होंने कहा कि हर सरकार और मुख्यमंत्री की अपनी दृष्टि और कार्यशैली होती है और प्रशासन तंत्र के भी अपने तौर-तरीके होते हैं। सबसे ज्यादा जरूरी हैं सोच में परिवर्तन लाना। सोच में परिवर्तन से ही मध्यप्रदेश की नई पहचान बनेगी। सरकार की सोच और प्रशासनिक तंत्र के काम करने के तरीके में अंतर नहीं होना चाहिए। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News