भोपाल।
नए साल में बीस आईपीएस अफसरों का रिटायरमेंट होने वाला है।इसमें इनमें 10 डीजी स्तर के अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं,वही चार आईजी और छह डीआईजी स्तर के अफसर है।वही इसमें कईयों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति होगी।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में सीधी भर्ती के 10 अधिकारी हैं। ये सभी अधिकारी पुलिस महानिदेशक स्तर के हैं, जिनमें से आलोक पटेरिया व संजीव कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा से पदोन्न्त होकर आईपीएस बने 10 अधिकारी भी इस साल रिटायर हो रहे हैं। इनमें आईजी सीआईडी आईपी कुलश्रेष्ठ, शहडोल आईजी एसपी सिंह, महिला अपराध के आईजी आरके अरुसिया व इंदौर पीआरटीएस आईजी रमनसिंह सिकरवार शामिल हैं।
यहां देखें कौन कब हो रहा रिटायर
-संजीव कुमार सिंह का फरवरी में रिटायरमेंट।
-चयन-भर्ती के विशेष पुलिस महानिदेशक केएन तिवारी मार्च ।
-महानिदेशक विशेष स्थापना पुलिस अनिल कुमार अप्रैल तो पटेरिया मई
-पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव जून
-अगस्त में हनी ट्रैप की एसआईटी के प्रमुख व सायबर पुलिस के विशेष महानिदेशक राजेंद्र कुमार तथा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डायरेक्टर आरके शुक्ला का रिटायरमेंट है।
-सितंबर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ विवेक जौहरी और पीटीआरआई में पदस्थ विशेष महानिदेशक महान भारत का रिटायरमेंट ।
-मैथलीशरण गुप्ता अक्टूबर में रिटायर हो जाएंगे।
-डीआईजी बनाए गए 34वीं वाहिनी के अखिलेश झा
-शहडोल डीआईजी पीएस उइके
-डीआईजी अजाक आईपी अरजरिया
-डीआईजी सागर दीपक वर्मा
-डीआईजी होशंगाबाद आरए चौबे
-डीआईजी खरगोन एमएस वर्मा ।