1 अप्रैल से बदल जाएंगे यह सभी नियम, इन बैंकों के चेकबुक-पासबुक हो जाएंगे बेकार

1 december 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष (New financial year) की शुरुआत के साथ ही बैंक (bank) और पीएफ (PF) से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। इसके साथ ही कई बैंकों के चेक बुक (Cheque bok) और पासबुक (passbook) भी पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। वही नए वित्तीय वर्ष से टीडीएस (TDS) के लिए आयकर नियम भी बदल जाएंगे।

सरकार ने कई बैंकों का अन्य बैंक के साथ मर्जर कर दिया है जिसके बाद देना बैंक (DENA Bank), आंध्र बैंक (Andhra bank), कॉर्पोरेशन ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक (allahabad bank) के पासबुक (Passbook) और चेकबुक पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। बता दें कि उपरोक्त सभी बैंकों को किसी न किसी बैंक के साथ मर्ज (merge) कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi