BJP प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma सहित सांसदों ने की PM Modi से मुलाकात, केन बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत पर जताया आभार

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के नेतृत्व में आज प्रदेश के सांसदों (MPs) सहित विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। वीडी शर्मा ने इस दौरान बुंदेलखंड की जीवन रेखा कही जाने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना (Ken Betwa Link Project) स्वीकृत किए जाने पर पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापन किया है।

वीडी शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा केन – बेतवा राष्ट्रीय लिंक परियोजना को स्वीकृति मिलने पर आज मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसद साथियों के साथ PM मोदी का अभिनंदन कर उन्हें प्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma सहित सांसदों ने की PM Modi से मुलाकात, केन बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत पर जताया आभार

 मुरैना : पुलिस ने वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार, 5 चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के “नदी जोड़ो अभियान” को साकार करती 44 हजार 605 करोड़ की इस राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में न सिर्फ जलसंकट का समाधान होगा, बल्कि कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा के साथ सांसदों का दल पीएम मोदी से मिला।

शर्मा ने कहा इससे न सिर्फ प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में जल की पर्याप्त आपूर्ति होने से औद्योगिक विकास होगा, इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में रोज़गार के भी अवसर बढ़ेंगे। बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास व नागरिकों के कल्याण के लिए यह बहुप्रतीक्षित परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री जी का पुनः आभार।

BJP प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma सहित सांसदों ने की PM Modi से मुलाकात, केन बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत पर जताया आभार

वहीँ सांसदों ने केन बेतवा लिंक परियोजना को मोदी कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर धन्यवाद दिया है। शर्मा ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना जल्द शुरू होगी। वहीँ इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, प्रहलाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, रमाकांत भार्गव, संध्या राय, केपी यादव, राजबहादुर सिंह, झांसी सांसद अनुराग शर्मा, हमीरपुर सांसद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News