VIDEO: सीएम शिवराज सिंह का तंज- कांग्रेस डूबती नाव, जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा

Pooja Khodani
Published on -
सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकता को दिखाने के लिए शुक्रवार को बुलाई गई कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बैठक पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने तंज कसा है।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज कल मैडम को विपक्षीय एकता याद याद आ रही है जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है न अस्तित्व है, न विचारधारा है।कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नही पा रही है कांग्रेस के पास है क्या।

भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा इस पार्टी का दामन, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

सीएम शिवराज सिंह चौहान इतना पर भी नहीं रुके और आगे कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, कांग्रेस के पास खाने को दाने नही है। परिवार मोह में अंधी कांग्रेस (Congress0  दिशा भ्रष्ट हो गई है।कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है जो खुद तो डूबेगी और जो उसमे बैठेगा वो भी डूबेगा।हम तो डूबे है सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे।

Sex Racket: फ्लाइट से बुलाते थे लड़किया, Whatsapp पर फोटो देख तय होते थे रेट, 17 अरेस्ट

बता दे कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकता को दिखाने के लिए शुक्रवार देर शाम एक बैठक बुलाई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा सभी दलों को न्यौता दिया गया था।इस बैठक में सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और कहा कि सिर्फ संसद में ही नहीं, बल्कि बाहर भी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News