मध्य प्रदेश के DGP की रेस में शामिल यह अफसर, वीके सिंह पर फैसला अटका

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए डीजीपी को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज़ हो गईं हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्तमान डीजीपी वीके सिंह से खफा बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि सिंह के नाम पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सीएम कमलनाथ बड़ा बदलाव कर सकता हैं। पिछले महीने हुई डीपीसी में डीजीपी का नाम तय होना था। लेकिन सीएम की ओर से सिंह के नाम पर फिलहाल विराम लग गया है। ऐसी अटकलें हैं कि किसी और को यह पद मिल सकता है। जिसके कई नाम भी सामने आए हैं। 

दरअसल, सीएम मोहंती द्वारा भेजी गई फाइल पर सीएम ने कोई एक्शन नहीं लिया है। जिस वजह से ऐसी अटकलें हैं कि डीजीपी पद के लिए किसी और को मौका मिल सकता है। 1984 बैच के तीन आईपीएस अफसरों के नामों वर्तमान पुलिस महानिदेशक वीके सिंह, बीएसएफ के डीजी विवेक जौहरी और पुलिस रिफोर्म के स्पेशल डीजी मैथलीशरण गुप्ता का नाम पैनल में शामिल है। जिनमें से वीके सिंह का नाम तय माना जा रहा था। लेकिन फाइल होल्ड होने से अब नए समीकरण बन रहे हैं। वीके सिंह ने सीएम को बताए बिना ही हनीट्रैप मामले में आईजी डी श्रीनावास के बजाए एडीजी संजीव शमी को एसआईटी का प्रमुख बनाया था। उनके इस कदम से सीएम खफा हुए थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News