इंदौर, आकाश धोलपुरे। तकनीक जिस तरह दिनोंदिन तरक्की कर रही है, शातिर ठग भी उतने ही एडवांस होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां इंदौर की एक महिला के नाम पर जारी मोबाइल नंबर से मुंबई में वाट्सएप (whatsapp) चलाया जा रहा था और इसके जरिये कई लोगों को ठगी का शिकार बना लिया गया।
पेट्रोल पंप मैनेजर ने किया 16 लाख का गबन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक मरीमाता का बगीचा निवासी वर्षा शशिकांत वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर मुंबई में साइबर क्राइम (cyber crime) किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि वो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करती है उनके पास सामान्य कीपैड वाला फोन है और उन्होने कभी भी वाट्सअप नहीं चलाया। लेकिन उनके नंबर को हैक करके मुंबई में वाट्सएप के जरिए ठगी की जा रही है। उनका नंबर किसी के द्वारा लोन दिलाने वाली कंपनी के कस्टमर केयर के रूप में डाल दिया है और इसपर सिर्फ वाट्सएप पर बात की जाती थी। ये भी कहा गया है कि इस तरीके से ठगों ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर पैसा मांगा लेकिन बाद में जब लोगों का लोन पास नहीं हुआ तो उनके पास फोन आने शुरू हुए और इस तरह मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने भी महिला को पूछताछ के लिए तलब हुआ और तब सारा घोटाला सामने आया।
शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसने कभी अपने फोन पर वाट्सएप डाउनलोड ही नहीं किया और न ही किसी से किसी भी तरह का ओटीपी शेयर किया है। ऐसे में पुलिस के सामने भी ये उलझन खड़ी हो गई है कि आखिर साइबर ठगों ने किस तरह उनके नंबर का इस्तेमाल किया। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।