बेटी को दिया जन्म तो सास ने बीच सड़क पर पीटा, घर से निकला, थाने पहुंचा मामला

इटारसी, राहुल अग्रवाल। इस आधुनिक जमाने में कई लोगों की सोच आज भी रूढ़िवादी है। खासकर बेटी के जन्म को लेकर। सरकार बेटी बचाव को लेकर शासन स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे है, लेकिन आज भी कई लोगों के लिए बेटियां बोझ मानी जाती है। जिसको लेकर बेटी और उसको जन्म देनी वाली मां को कई तरह मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। ऐसा एक मामला सामने आया है इटारसी (Itarsi) से। एक महिला की पहली डिलेवरी होने पर बच्ची ने जन्म लिया तो यह सास को गवारा नहीं हुआ। अस्पताल से बहू जब घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। यहां तक कि उसे जब दिन भर खाना नहीं दिया और उसे घर से निकाल दिया।  जिसके बाद प्रसूता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें…प्यार में मिला धोखा, तो युवक ने खोली चाय की दुकान, नाम रखा “बेवफा चायवाला”, पढ़ें बैतूल के मंगल की कहानी

जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी इटारसी क्षेत्र निवासी रानू नामक गर्भवती महिला की शासकीय अस्पताल में 19 जुलाई को डिलेवरी हुई थी, उसने लाड़ली को जन्म दिया। यह खबर उसकी सास अनुराधा को यह हजम नहीं हुई। और महिला के घर पहुंचते ही उसकी सास अनुराधा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब उसे खाना भी नहीं दिया गया, उसे घर से भी निकाल दिया गया, तब पीड़ित बहू उसके क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर पहुंच गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur