डकार का आना भी देता है हेल्थ इश्यूज का इशारा, एसिडिटी समझ कर हल्के में न लें

हेल्थ,डेस्क रिपोर्ट। पेटभर कर खाना हो जाए और उसके बाद डकार (Burp) आ जाए तो तृप्ति का अहसास होता है। अक्सर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी डकार आती है। जब भी डकार आती है इसे गैस या एसिडिटी की समस्या मान कर छोड़ दिया जाता है। लेकिन हर बार डकार को हल्के में लेने की गलती न करें। ये ध्यान रखें कि आपकी डकार आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताती है।

डकार का आना बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है। पेट पूरी तरह भरा होता है तब डकार आती है। कुछ ठंडा गर्म होता है तब भी डकार आती है। तेज खाना खाने वालों को अक्सर डकार आती है। इसलिए खाना सामान्य रफ्तार से ही खाना चाहिए। दो या तीन बार डकार आए तो ये सामान्य बात है। लेकिन लगातार डकार का आना चिंता का विषय हो सकता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”