लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट | आजकल की छोटी उम्र से ही लड़कियों को हेयर फॉल (Hair Care Tips) की समस्या हो जाती है। जिससे वो अक्सर बालों से दुखी हो जाती हैं। इसलिए अपनी भागती दौड़ती जिंदगी में कुछ समय निकालकर अपने बालों को दिजिए। जिससे वो मजबूत हो सके। इसके डेमेज होने की खास वजह जंक फूड औऱ अच्छे केयर की कमी है। इसके लिए आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है और ना ही अधिक समय देने की आवश्यकता है। क्योंकि हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें अप्लॉई कर आप अपने बालों (Hair Care Tips) को जड़ से मजबूत बना सकती हैं। तो हो जाइए तैयार और अपनाएं इस तेल को और बालों को करें घना।
यह भी पढ़ें – मोरटक्का पुल से वाहनों का आवागमन शुरू, पिलर में दरार के बाद सुधार कार्य के लिए किया गया था बंद
बता दें कि बालों के गिरने की मुख्य वजह डेंडरफ माना जाता है, जो बालों को जड़ों से कमजोर कर देता है। जिससे बेहद कम उम्र में ही बालों झड़ना शुरू हो जाता है। पानी की कमी, पेट साफ ना होना भी इसका मुख्य हिस्सा है। तो बस आपको अपने गिरते बालों में इन तेलों का इस्तेमाल करना है, ताकि हेयर को मजबूती मिल सके। साथ ही सुंदर एवं आर्कषित भी बना सकती हैं। जिसके लिए आपको केवल कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना है। जिससे आपके बालों को जड़ों से मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें – नेपाल में लैंडस्लाइड से गई 17 लोगों की जान, 10 लापता
दरअसल कैस्टर तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल पाए जाते हैं। जो आपके सिर से डैंड्रम को खत्म करने में सहायक होगा। साथ ही फंगस को भी चंद मिनटों में मिटाने में लाभदायक साबित होता है। केवल इतना ही नहीं इस तेल के सेवन से आपको किसी प्रकार के इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहता है। जिससे बालों से डैंड्रफ बहुत हद तक खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें – मुंबई के स्कूल में हुआ भयावह हादसा, लिफ्ट और दीवार के बीच फंसी टीचर की हुई मौत
इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसान है। सबसे पहले आप साफ छोटे बर्तन में लें। जिसमें कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल को अच्छे से मिला लें। जब यह अच्छे से आपस में घुल जाए तब आप इस तेल को अपने बालों में अप्लाई करें। ध्यान रहें आपको बहुत ही आराम और हल्के हाथों से इसे अपने बालों में लगाना है, ताकि वो बाल के जड़ तक पहुंचे। जिसके बाद बाल को उसी अवस्था में 2 घंटे तक छोड़ है और उसके ठंडे पानी से बाल में शेंपू लगाकर उसे धोएं। साथ ही साफ टॉवल से उसे सुखाए।
यह भी पढ़ें – UPSC CAPF Result : जारी किया यूपीएससी ने CAPF 2022 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
इस तेल को इस्तेमाल करने से फर्क आपको जल्दी ही नजर आ जाएगा। बता दें कि इससे दोमुंहे बालों से भी निजात पा सकते हैं। यह तेल आपके जड़ों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। जिससे आपके बाल घने, सुंदर, सिल्की, मजबूत, लंबे और चमकदार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें – RBI Recruitment: कई पदों पर निकली भर्ती, 8 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, यहाँ जानें डिटेल्स