क्या होता है क्लस्टर हेडेक? जानें इसके लक्षण और कारण

Health: क्या आपको भी क्लस्टर हेडेक की समस्या होती है? अगर हां, तो जानिए इसके मुख्य लक्षण और कारण। इस जानकारी से आप समझ सकेंगे कि क्लस्टर हेडेक की पहचान कैसे करें।

cluster headache

Health: सिर दर्द एक बेहद आम समस्या है। जो बच्चे, बूढ़े सब में दिखाई देती है। लेकिन क्लस्टर हेडेक एक ऐसे किस्म का सिर दर्द है, जिसके बारे में कई लोग अनजान रहते हैं। अक्सर जब भी लोगों को सिर दर्द होता है तो लोग उसे साधारण समझते हैं और नजरअंदाज करने लगते हैं। लेकिन कई बार यह साधारण नहीं होता है यह एक गंभीर रूप धारण कर लेता है।

क्लस्टर हेडेक एक प्रकार का ऐसा सिर दर्द है जो बहुत तेज और दर्दनाक होता है। यह आमतौर पर आंखों के आसपास या चेहरे के एक तरफ महसूस होता है। यह दर्द इतना तेज होता है कि इसे सहन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह दर्द अचानक शुरू हो सकता है और यह कुछ मिनट या फिर कुछ घंटे तक चलता है। चलिए जानते हैं कि क्लस्टर हेडेक के क्या-क्या लक्षण होते हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

cluster headache

क्लस्टर हेडेक के लक्षण (Symptoms of cluster headache)

एक तरफ दर्द: यह दर्द आमतौर पर आंख के पीछे या उसके आसपास होता है और चेहरे के एक ही तरफ सीमित रहता है।

बैचेनी: दर्द के साथ अत्यधिक बेचैनी महसूस हो सकती है, जिससे व्यक्ति एक जगह पर स्थित नहीं रह पाता है।

आंखों का लाल होना: प्रभावित आंख लाल हो सकती है और आंखों में सूजन भी दिखाई दे सकती है।

बहती नाक: नाक से पानी बहता है या फिर नाक का बंद होना भी इसी का एक लक्षण है।

प्रकाश की संवेदनशीलता: रोशनी से आंखों में दर्द या बेचैनी महसूस होना।

पसीना आना: चेहरे पर बार-बार बेवजह पसीना आना।

सांस लेने में तकलीफ: सांस लेने में तकलीफ या सांस लेने की गति में बदलाव हो सकता है।

क्लस्टर हेडेक कारण (Cluster Headache Causes)

अगर क्लस्टर हेडेक के कारणों की बात की जाए तो अभी तक कोई सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन कई कारक ऐसे होते हैं जो इस तरह के सिर दर्द को और भी बढ़ा देते हैं। जैसे तेज रोशनी, धूम्रपान, शराब का सेवन, अत्यधिक मात्रा में चीनी का सेवन, अचानक नींद से जागना और तेज सुगंध जैसे कारक क्लस्टर सिर दर्द को ट्रिगर कर सकते हैं।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News