Obsessive Thoughts मेंटल हेल्थ के लिए होती है नुकसानदायक, इन 6 Mental Health Tips की मदद से करें कंट्रोल

आज के आर्टिकल में हम आपको इससे बचाव के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे इस प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है।

Mental Health Tips : लोगों की खराब लाइफस्टाइल उन्हें मेंटल हेल्थ जैसी गंभीर समस्याओं का शिकार बना रही है। मेडिकल स्टडीज में यह पाया गया है कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग तेजी से स्ट्रेस, डिप्रेशन जैसी समस्याओं का शिकार हो रहे हैं ।वर्तमान में हाई टेक्नोलॉजी तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। ऐसे में व्यक्ति दूसरों से आगे निकलने और अपने पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाने में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाता है कि उसे खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। कई बार तो उसके दिमाग पर किसी भी तरह का जुनून सवार हो जाता है, जो मानसिक शांति को भंग कर देता है। ऐसी स्थिति में इंसान बेचैन होने लगता है। उन्हें कहीं भी शांति नहीं मिलती। बैठते वक़्त, सोते वक्त उनका दिमाग चलता ही रहता है। ऐसे में उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पाती, जिसे ऑब्सेसिव थॉट्स यानी की जुनूनी विचार कहते हैं। यह मानसिक संतुलन के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक माना जाता है। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इससे बचाव के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे इस प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है।

Obsessive Thoughts मेंटल हेल्थ के लिए होती है नुकसानदायक, इन 6 Mental Health Tips की मदद से करें कंट्रोल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।