प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से मात्र 40 रुपए महीने से भी कम में मिलता है 2 लाख का इंश्योरेंस, इसके बारें में और अधिक जानें

सरकार ने लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी (PMJJBY) शुरू की थी। लेकिन इसके बारे में बहुत काम लोग ही जानते है। आपको बता दें इस बीमा योजना के तहत, लाभार्थी को किसी भी प्रकार की मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: साथ ही यदि किसी लाभार्थी की किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण मौत हो जाती है, तो उसके लाभार्थी या परिवार या फिर नॉमिनी को 2 लाख रुपए का आर्थिक सहारा सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। हालांकि इसके लिए लाभार्थी को प्रीमियम के रूप में 436 रुपए देने होंगे। आपको बता दें की PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें पॉलिसीधारक को समय पूरा होने पर ही लाभ मिलता है। इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को 18 से 50 साल के बीच होना चाहिए।

प्रीमियम और कवर पीरियड:

प्रति वर्ष 436 रुपए का प्रीमियम देना होता है, जिससे प्रति माह 40 रुपए से भी कम में 2 लाख का इंश्योरेंस मिलता है। जानकारी के अनुसार इसका कवर पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है और इसमें रिस्क कवर स्कीम में इनरोलमेंट करवाने के 45 दिन बाद से ही मिलता है।

इंश्योरेंस क्लेम कैसे होता है?

जब भी किसी लाभार्थी की मौत होती है, तो नॉमिनी को इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में जाकर क्लेम करना होता है। इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट जमा करना होता है और क्लेम करने के 30 दिनों के अंदर रिस्क कवर स्कीम में इनरोलमेंट करवाने के बाद पैसा मिलता है।

कैसे ले इसका लाभ?

PMJJBY स्कीम LIC के साथ ही दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए भी लागू है, और व्यक्ति इसका लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक से संपर्क कर सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News