Skin Care Tips : आजकल महिलाएं अपने कामों को लेकर काफी व्यस्त रहती हैं। जिसके कारण वो बदलते मौसम के साथ खुद की देखभाल नहीं कर पाती। परिवार, बच्चे, आफिस के बाद उनके पास खुद के बारे में सोचने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में अक्सर वो अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाती है। जिसके कारण आगे चलकर स्कीन का फटना, ड्राई हो जाना आम बात हो जाती है। इसलिए आपको सीजन के शुरूआत से ही अच्छी और फायदेमंद टिप्स का इस्तेमाल करना है ताकि आगे जाकर आपको ड्राईनेस की समस्या से ना जुझना पड़े, तो चलिए आज के आर्टिकल में हम विटामिन-ई के कैप्सूल के साथ मिलाकर लगाने वाले इन चीजों की टिप्स के बारे में बताते हैं, जिससे आपकी त्वचा एकदम मुलायम और सॉफ्ट रहेगी।
एलोवेरा जेल
सर्दियों में हमारी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है, जिससे बचने के लिए आप अपनी स्किन पर विटामिन-ई के कैप्सूल के एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाएं। इससे आपकी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी और आपको इस समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल निकाल लें और इसे एलोवेरा जेल में मिला दें। जिसके बाद इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन की ड्राइनेस दूर हो जाएगी।
नींबू का रस
ठंड के मौसम में अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव हो जाती है तो आपको विटामिन-ई के कैप्सूल को नींबू के रस में मिलाकर लगाना चाहिए, इससे आपके स्किन को काफी राहत पहुंचेगी। इसके लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल निकाल लें और इसे नींबू के रस में मिला दें। जिसके बाद इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन की ड्राइनेस दूर हो जाएगी।
नारियल तेल
सर्दियों में त्वचा के लिए नारियल का तेल रामवाण इलाज साबित होता है। आप स्किन पर नारियल तेल और विटामिन-ई कैप्सूल को लगा सकते है। इसके लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल निकाल लें और इसे नारियल के तेल में मिला दें। जिसके बाद इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 20 से 25 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनेगी।
ग्लिसरीन
सर्दी में अक्सर हम ग्लिसरीन का उपयोग करते हैं लेकिन केवल मात्र इसके उपयोग से तव्चा को कोई फायदा नहीं होता। आप विटामिन-ई कैप्सूल में ग्लिसरीन मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल निकाल लें और इसे नारियल के तेल में मिला दें। जिसके बाद इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक इससे चेहरे का मसाज करें। इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनेगी।
Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।