शादी की पहली, पांचवीं, दसवीं, पच्चीसवीं और पचासवीं वर्षगांठ बेहद महत्व रखती है। जितना लंबा साथ उतनी खुशगवार सालगिरह, और अब दुनिया का सबसे उम्रदराज़ और कामयाब शादीशुदा जोड़ा अगले महीने अपनी शादी के अस्सी साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है। अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले जॉन हेंडरसन दिसंबर में 107 साल के हो जाएंगे और उनकी पत्नी की उम्र उम्र 105 साल है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम सबसे उम्रदराज जीवित जोड़े के रूप में दर्ज है और 15 दिसंबर को ये अपनी अस्सीवीं शादी की सालगिरह मनाने जा रहे हैं। इसमें एक खास बात ये कि इन्होने शादीशुदा ज़िंदगी का ये लंबा अरसा केवल एक दूसरे के साथ ही गुज़ारा ह क्योंकि इनकी कोई संतान नहीं है। इस जोड़ी की प्रेम कहानी भी बड़ी रोचक है। जॉन 1934 में टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्र थे और कॉलेज की तरफ से फुटबॉल खेलते थे। वहीं, शिक्षिका बनने के लिए चार्लोट भी उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं जो अक्सर उनका फुटबॉल मैच देखा करती थी। यहीं इन दोनों की नज़रें मिली, प्यार हुआ और ये प्यार आखिर में शादी में जाकर तब्दील हो गया। ये दोनों ज़िंदगी से भरपूर प्यार करते हैं, खूब खेलते और व्यायाम करते हैं साथ ही घूमना फिरना भी इनके खास शौक में शामिल है। दोनों स्वभाव से काफी मज़ाकिया हैं और इसी वजह से इनके दोस्तों की भी काफी लंबी फेहरिस्त है। इनका कहना है कि ये एक साथ में अपनी शादी की सौवीं सालगिरह भी इसी तरह मनाएंगे।