चन्द्रमा की सतह पर गिरा एक अंजान रॉकेट, NASA भी है हैरान

Avatar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने हाल ही में चंद्रमा की सतह की तस्वीर जारी की है जिसमें सतह पीकर दो गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर ने वैज्ञानिकों के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, इसी साल मार्च में चांद की सतह से एक रहस्यमय रॉकेट टकरा गया था, जिसके कारण चांद की सतह पर दो गड्ढे (double crater) बन गए। NASA के लूनर रिकोनिसेंस ऑर्बिटर ने असामान्य क्रेटर वाली चांद की सतह की यह तस्वीर खींचकर भेजी है।

यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh : आज एक साथ होगी 2 खगोलीय घटना, दिखेगा साल का पहला सुपरमून


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya