वेनिस। आपने अपनी गर्लफ्रेंड को कहां प्रपोज़ किया था, या फिर आखिरी बार अपनी पत्नी या प्रेमिका को कब कहा था कि आप उनसे प्यार करते हैं। हमारे यहां हिंसा, मारधाड़, एक्शन को तो फिल्मों के साथ आम जीवन में भी सहज रूप से स्वीकार कर लिया जाता है लेकिन आज भी प्यार को उतने स्वाभाविक ढंग से नहीं स्वीकारा जाता। अब भी प्यार का इज़हार छुपकर, अकेले में ही करना उचित माना जाता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा किस्सा जहां एक सांसद ने खुलेआम संसद में अपने प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया।
ये वाकया है इटली का जहां सांसद फ्लेवियो डी मुरो ने संसद सत्र के दौरान बीच बहस के अपनी गर्लफ्रेंड एलिसा डी लिओ को प्रपोज कर दिया। उनकी गर्लफ्रेंड इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी थी। सांसद ने बहस के बीच ही अंगूठी निकाली और अपनी गर्लफ्रेंड से शादी के लिये पूछ लिया..उनका ये करना था कि आसपास बैठे उनके साथियों ने उनकी पीठ थपथपाकर उन्हें इसके लिये मुबारकबाद भी दे डाली। हालांकि स्पीकर ने इस कृत्य को अनुचित बताते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात ये रही कि फ्लेवियो डी मुरो की गर्लफ्रेंड ने उनका शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। सांसद फ्लेवियो ने का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड उनके व्यक्तिगत जीवन के साथ राजनीतिक करियर में भी पूरी तरह उनके साथ बनी रही है और उनके दिल के सबसे करीब है। 33 साल के सांसद फ्लेवियो डी मुरो लीग पार्टी के सदस्य हैं और जब उन्होने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया उस समय सदन में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण पर बहस चल रही थी। लेकिन इस बीच अचानक उनके इस प्रपोज़ल से चर्चा की दिशा ही बदल गई, हालांकि स्पीकर ने इसे लेकर थोड़ा असंतोष जताया लेकिन प्रपोज़ करने के इस अनोखे तरीके ने दोनों को जीवन भर के लिये एक अनमोल याद दे दी है।