Omicron: बढ़ते वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता, हल्की सर्दी खांसी पर भी अलर्ट रहें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों की सरकारों को अलर्ट पर रख दिया है।ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते कई देशों ने प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रोन को लेकर नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के बीच सर्दी खांसी को हल्के में ना लें।ओमिक्रोन मेडिकल सिस्टम को पस्त कर सकता है।

यह भी देखें- Florona: Corona और omicron के बाद अब florona की दहशत, इजराइल में मिला पहला मामला

डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा है, ”सावधानी बेहद जरूरी है। ओमिक्रोन संक्रमण विपरीत प्रभाव डाल सकता है। ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट से थोड़ा कम घातक है, लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है।” उन्होंने कहा, ”हम बहुत खतरनाक चरण में हैं। हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है।”


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya