नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पाकिस्तान (pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बार फिर जबर्दस्त धमाका हुआ है जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए यह घटना सिबी जिले में सालाना मेले की बताई जा रही है इससे पहले बीते शुक्रवार को पेशावर में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया था।
यह भी पढ़े…WCR ने कटनी-बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक के चलते 6 ट्रेनों को किया रद्द
हम आपको बता दें कि बलूचिस्तान के सिबी जिले में थांडी सरक के पास यह धमाका हुआ, यहां पर सिबी मेले का आयोजन किया जा रहा था जानकारी के मुताबिक, हमले से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी मेले में शामिल हुए थे अभी तक की जांच में यह फिदायीन हमला लग रहा है। इस हमले में 28 घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनमें से 5 की हालत गंभीर है। घायलों में ज्यादातर सुरक्षाकर्मी ही थे गंभीर घायलों को क्वेटा रेफर किया गया है बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े…Holi: इस साल 17 मार्च मनाया जाएगा होलिका दहन, जाने कब होगा शुभ मुहूर्त..
ज्ञातव्य है कि इससे पहले शुक्रवार को पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान हुए फिदायीन हमले में 56 नमाजियों की मौत हो गई थी जबकि 190 से ज्यादा लोग घायल हुए थे यह विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक शिया मस्जिद में हुआ था हमले के वक्त मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे।