नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर में एयरफोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है की पेशावर के रिहायशी इलाके में विमान क्रैश हो गया है। इस दौरान विमान में सवार दोनों की पायलट की मृत्यु की खबर भी सामने आई है। हालांकि इस मामले में पूरी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। सूत्रों की माने तो यह विमान PAF का ट्रैनिंग विमान था। सूत्रों की माने तो इस मामले के लिए एक inquiry भी बैठाई जाएगी।
यह भी पढ़े… 24 मार्च को दिल्ली जायेंगे सीएम शिवराज,निर्यातकों संग बड़ी बैठक, किसानों को मिलेगा लाभ
इससे पहले भी 9 मार्च, 2022 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एयरफोर्स का विमान क्रैश होने की खबर सामने आई थी। यह विमान हादसा भी वायुसेना के ट्रेनिंग के दौरान हुआ था। लेकिन दोनों ही दुर्घटना में बस फर्क इतना है की पिछली विमान दुर्घटना में पायलट सही सलामत बाहर निकल गए थे, तो वहीं आज की दुर्घटना में दोनों ही पायलट की मौत हो गई।
#planecrash #Pakistan airforce aircraft down both pilots died on the spot#OICInPakistan#KyaKarDiya pic.twitter.com/iaTTCZipy9
— Sandy vats (@Sandip124113) March 22, 2022