Russia Ukraine Crisis: इन हाईटेक हथियारों से रूस, यूक्रेन में मचा रहा है तबाही

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रूस लगातार यूक्रेन पर अपनी युद्ध की कार्यवाही जारी रखी हुई है। रूस ने यूक्रेन पर कई तावड़तोड़ हमले किए और रूस के इस हमले मेें यूक्रेन कें कई लोग मारे गए, ऐसे मे आइये जानते हैं कि तबाही के लिए रूस ने किन हथियारों का इस्तेमाल किया।

रूस द्वारा प्रयोग किये जाने वाले हथियार

T-80 मैन बैटल टैंक
यूक्रेन को तबाह करने के लिए रूस ने टी-80 मैन बैटल टैंक का भी इस्तेमाल किया इस टैंक से रूस ने यूक्रेन में तबाही मचा रखी हैं।

यह भी पढ़ें – सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन में लगी आग, 2 बोगी सहित इंजन जलकर हुआ खाक

9K 720 सिकंदर बैलिस्टिक मिसाइल
रूस के हथियार का नाम है 9K 720 इस्कंदर ब्लैस्टिक मिसाइल है, ये शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है और रूस की सेना ने खास तौर पर तैयार किया है और इसे टी-64 का डेवलप करके बनाया गया है, यह खास तौर पर गैस टरबाइन इंजन के लिए जाना जाता है,

SU-35 लड़ाकू विमान
रूस के पास लड़ाकू विमान में एसयू-35 लड़ाकू विमान है, एसयू 35 दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है जो एक बार में काफी लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है, साथ ही कई दूरी तक मार्क करके दुश्मन को उड़ा सकता है, इसका प्रदर्शन बेहद शानदार माना जाता है।

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम
S -400 को रूस ने यूक्रेन की तारफ करके रखा है। यह एक ऐसा हथियार है जिसके आगे दुश्मन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाता है, पुतिन का ये ऐसा विनाशक हथियार है इसकी खासियत यह है कि ये एक साथ 36 टारगेट पर निशाना लगा सकता है इसके जरिए 600 किलोमीटर दूर तक निगरानी कि जा सकती है।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: रिश्ता हुआ तार-तार लड़की नें अपनी ही मौसेरी बहन का अश्लील विडियो किया वायरल

इसकंदर मिसाइल सिस्टम
इसकंदर मिसाइल सिस्टम की तैनाती रूस ने यूक्रेन की और कर रखी है, इस मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर है.इतना ही नहीं ये मिसाइल परमाणु अटैक करने में सक्षम है।

सुखोई-35
यह अधिक ऊंचाई पर जाने में सक्षम है सुखोई-35 फाइटर यूक्रेन में तबाही मचा रहा है

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: होटल संचालक ने भाई बहन के साथ की मारपीट

होवित्जर टैंक
होवित्जर टैंक स्वचालित तोपखाने होते है इसमें तोप और टैंक दोनों की खूबियां हैं इसकी अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है, तो वहीं फायरिंग रेंज 30 किलोमीटर से 70 किलोमीटर तक करती है।

Tu-22M3 बमवर्षक विमान
ये फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड से 5100 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है परमाणु हमला करने में सक्षम है, इसकी अधिकतम रफ्तार 2300 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tu-160 बाॅम्बर
इस एयरक्राफ्ट की रेंज 12,300 किमी है, ये सुपरसोनिक और सबसोनिक स्पीड प्रदान करता है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News