ट्रंप के टैरिफ वाली धमकियां भारत के लिए नया मौका, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद से ही चीन बैकफुट पर आ गया है। अब खबर है कि चीन भारत से ज्यादा इंपोर्ट करने की सोच रहा है। यह ग्लोबल मार्केट में एक बहुत बड़ा बदलाव लाता दिखाई दे रहा है।
वैसे तो जब से ट्रंप का टैरिफ वाला हथोड़ा चला है, तब से ही बीजिंग की नींद उड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के इतने कड़े रुख से चीन भारत की तरफ हाथ बढ़ा रहा है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि चीन भारतीय सामान का इंपोर्ट बढ़ाने की तैयारी में है ताकि अमेरिका के दबाव से उसे कुछ राहत मिल सके। वैसे, यह खबर भारत के लिए गेम चेंजर भी साबित हो सकती है।

चीन ले रहा यू-टर्न, भारत क्यों बना पहली पसंद?
वैसे तो आए दिन बॉर्डर पर चीन और भारत के बीच टेंशन देखने को मिलती है, लेकिन जब से अमेरिका ने टैरिफ लगाने की बात छेड़ी, तब से ही चीन का मिजाज कुछ ठंडा पड़ गया है। अब यह भी कहा जा रहा है कि चीन भारत से ज्यादा सामान खरीदेगा। यह मौका भारत के लिए किसी सोने की खदान से कम नहीं है, क्योंकि ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और फार्मेसी सेक्टर में भारत चीन को बहुत ज्यादा सामान भेज सकता है।
चीन का ऑफर भारत के लिए डबल बेनिफिट?
चीन का भारत की तरफ झुकाव ग्लोबल ट्रेड में एक नया ट्विस्ट है। अगर यह प्लान कामयाब हो जाता है, तो भारत को एक्सपोर्ट्स में बहुत फायदा देखने को मिल सकता है। अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ से चीन पहले से ही परेशान है। ऐसे में अगर वह भारत के साथ समझौता करके भारतीय सामान खरीदने लगता है, तो यह हमारे लिए किसी जैकपॉट से कम साबित नहीं होगा। कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इससे न सिर्फ इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी, बल्कि भारत की पोजीशन भी मजबूत होगी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि डील कितनी बड़ी होगी, लेकिन इतना तय है कि ट्रंप सरकार के टैरिफ ग्लोबल ट्रेड का नक्शा बदलकर रख देंगे।