नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है।
बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आना हादसे की वजह बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में सवार सभी 170 यात्रियों के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि यूक्रेन का यह यात्री विमान टेकऑफ करते हुए क्रेश हुआ था। जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह यूक्रेन का यात्री विमान बोइंग 737 बताया जा रहा है।