मोस्ट वांटेड आरोपी को झारखंड से दबोचकर लाई सायबर सेल पुलिस, ई-वालेट बनाकर करोड़ों की ठगी

जबलपुर। उमरिया जिले में रहने वाले सौरभ चौबे ने एम 2 मनी वॉलेट का ई-वालेट बनाकर मध्यप्रदेश सहित देश के कई रा’यों में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। इस मामले की शिकायत जबलपुर सायबर सेल पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सौरभ चौबे को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार कर लिया है।

उक्ताशय की जानकारी सायबर सेल एसपी अंकित शुक्ला ने शनिवार को आयोजित पत्रवार्ता में दी। उन्होने आगे बताया कि उमरिया के पाली में रहने वाले जयशंकर चौबे का बेटा सौरभ उम्र 24 वर्ष सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से माईनिंग विषय में डिप्लोमा कर रहा था। इस दौरान सौरभ ने एमटू-मनी नाम के ई-वॉलेट से उमरिया के अनिल सिंह के साथ 6 लाख रुपए की ठगी की, इसके बाद सौरभ चौबे ने पेटीएम और फोन-पे जैसे ई-वॉलेट बनाकर जल्द ही करोड़पति बनने का रास्ता अख्तियार कर लिया और इंटर्नेट पर ई-वॉलेट बनाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी सर्च कर ई-वॉलेट बनवाने इंदौर पहुंच गया। जहां उसने इंदौर के एक इंजीनियर से एमटू-मनी वॉलेट नाम का वॉलेट डिजायन करवाया। इसके बाद ठगी का कारोबार शुरु कर दिया, लोगों से रुपया जमाकर एक प्रतिशत ब्याज देकर करोड़ों रुपए की ठगी की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News