कर्जमाफी न होने से दुखी किसान ने खाया जहर, हालत नाजुक

unhappy-farmer-has-eaten-poison-due-to-non-debt-waiver-admited-in-jabalpur

जबलपुर| मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। किसान को गंभीर हालत में जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

किसान का नाम वीरेंद्र गौड़ बताया जा रहा है जो कि नरसिंहपुर के गोटेगांव का रहने वाला है|  किसान ने अपनी बहन के घर जाकर जहर खाया है। बताया जा रहा है कि किसान वीरेंद्र के परिवार के पास साढ़े तीन एकड़ जमीन है जो कि उसके पिता के नाम है। वीरेंद्र और उसका बड़ा भाई संदीप खेती कर परिवार का पालन पौषण करते है। हाल ही में सरकार से आश्वशन मिला था कि 2 लाख तक के कर्ज को मध्यप्रदेश सरकार माफ कर देगी पर जब 25 मार्च को वीरेंद्र के पास मोबाइल में मैसेज आया कि आपका कर्ज किसी कारणवश माफ़ नही हो पाया है जिसके चलते वीरेंद्र टेंशन में आ गया और अपनी बहन के घर जाकर जहर खा लिया। ये पूरी घटना 25 मार्च की बताई जा रही है तभी से वीरेंद्र वेंटिलेटर में था। परिजनों की मांग है कि प्रदेश सरकार अपना वादा निभाते हुए उनका कर्ज माफ करे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News