जबलपुर पहुंचे विवेक तन्खा, चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

Avatar
Published on -
vivek-tankha-reache-in-jablapur

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जबलपुर पहुंचे जहां उनसे मिलने के लिए जबलपुर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकत्रित हुए थे। सभी ने मिलकर विवेक तन्खा से जबलपुर सीट से चुनाव लड़ने की अपील की। तन्खा ने कहा कि कमलनाथ और राहुल गांधी जहां से जिसे कहेंगे वह चुनाव लड़ेगा। किसानों की समस्याओं पर अपनी ही सरकार को घेरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसानों को उनकी फसल का दाम दिलाने का है। जय किसान ऋण माफी को आचार संहिता के चलते स्थगित करने पर उन्होंने कहा कि हर हितग्राही किसान को इसका लाभ मिलेगा लेकिन यह समय की बात है। 

वहीं राहुल गांधी द्वारा न्याय योजना की घोषणा पर उन्होंने पीएम पर तीखा हमला किया और कहा कि यह योजना मोदी जी की गप्प नहीं है, जैसे उन्होंने 15 लाख देने का वादा किया, 2 करोड रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया लेकिन आज तक ये वादे पूरे नहीं किए गए। उन्होंने राहुल गांधी को सज्जन व्यक्ति कहा और बताया कि जिस प्रकार किसान ऋण माफी का वादा पूरा किया गया वैसे ही न्याय का वादा भी पूरा होगा। लोकसभा चुनाव में तन्खा ने राहुल गांधी की तीन योजनाओं की जानकारी दी और दावा किया कि इन घोषणाओं से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा। न्याय योजना, पार्लियामेंट में 33 प्रतिषत महिलाओं को आरक्षण और युवाओं को उद्योग या रोजगार शुरू करने के लिए स्टार्टअप योजना जिसमें 3 सालों तक उन्हें किसी प्रकार की परमिषन की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोअर अर्थ आॅर्बिट में लाइव सेटेलाइट को मार गिराने के बाद मोदी के भाषण को लेकर तन्खा ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मोदी जी के भाषण की खबर आई तो देषवासी घबरा गए कि कहीं और कोई ऐलान तो नहीं होने वाला, स्टाॅक मार्केट नीचे आ गया। बाद में पता चला कि विज्ञान की एक उपलब्धि थी जिसकी जानकारी वैज्ञानिकों को देना थी लेकिन मोदी ने दी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेष की सभी सीटों पर बेस्ट केंडिडेट कांग्रेस द्वारा उतारे जा रहे हैं जिससे अधिकतर सीटें कांग्रेस की झोली में आएंगी। 2014 के चुनाव परिणाम जैसा इस बार कुछ नहीं होगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News