इंडियन एयर फोर्स में 16 सितंबर मंगलवार को एफकैट 2 (AFCAT 2 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) और फ्लाइंग ब्रांच में गैजेटेड ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अगस्त को देश भर के विभिन्न शहरों में किया गया था। जो भी उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट http://afcat.cdac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ-साथ IAF ने रिस्पांस शीट और मॉडल आंसर की भी जारी कर दी है। जिसे उम्मीद 23 सितंबर तक लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल कुल 284 पदों पर भर्ती होने वाली है। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, कुल अंक, सब्जेक्ट वाइज स्कोर, कट ऑफ अंक और क्वालिफिकेशन स्टेटस जैसी जानकारी उपलब्ध होगी।
इतना है कट-ऑफ
इस बार का कट ऑफ 140 है। जो पिछले 5 वर्षों में सबसे कम है। एफकैट-1 का कट-ऑफ 121 था। 2024 में एएफसीएटी 2 का कट ऑफ 139 और 2023 में 151 था। वहीं 2022 2021 में कट-ऑफ में 157 देखा गया। 2020 में कट-ऑफ अंक 155 और 2019 में 142 था।
अब आगे क्या होगा?
लिखित परीक्षा के बाद अगला चरण एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू का होगा। इंटरव्यू में दो चरण शामिल होंगे, जो देश भर के विभिन्न केंद्रों (देहरादून, वाराणसी, गांधीनगर और मैसुरू) में 5-6 दिनों तक आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट यानी पीपीडीटी का आयोजन शामिल है। टेस्ट दूसरे चरण में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट इंटरव्यू और कंप्यूटर पायलट सिलेक्शन सिस्टम शामिल है। एफएसबी इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए भेजा जाएगा।
ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
- होम पेज न्यूज सेक्शन में दिए गए AFCAT 2/2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर स्कोर कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।





