भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के उम्मीदवारों (candidates) के लिए अच्छी खबर है। नौकरी (MP Government jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…इंदौर में एक साल का मासूम हुआ कोरोना पाज़िटिव, जबकि माता पिता की रिपोर्ट नेगेटिव
पद का नाम – जूनियर रेजिडेंट
पदों की संख्या – 50 पद
यह भी पढ़े…अब चुनाव आयोग के पाले में गेंद, टल सकते हैं मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव
शैक्षिक योग्यता – कैंडिडेट को एमबीबीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही एमसीआई / राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री।
यह भी पढ़े…Bhind News: मध्यान भोजन की गुणवत्ता परखने स्कूल पहुंचे भिंड कलेक्टर
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि :- 03-दिसंबर-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि :- 22-दिसंबर-2021
यह भी पढ़े…फ़िल्म देखने से रोका तो बेटे ने खाया जहर, दुखी मां ने भी जान देने की कोशिश की
आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष की छूट दी गई है। शारीरिक विकलांग उम्मीदवार को सामान्य में 10 वर्ष और ओबीसी वर्ग में 13 वर्ष व एससी वर्ग में 15 वर्ष की छूट दी गई है।
यह भी पढ़े…मप्र पंचायत चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू, वॉक-इन-लिखित टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
आवेदन शुल्क – सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रूपए और ईडब्ल्यूएस व एससी/एसटी वर्ग के लिए 800 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़े…200 लोगों के साथ धर्म परिवर्तन की दी चेतावनी, लगाए भेदभाव के आरोप
हम आपको बता दें कि उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि पर 09.00 पूर्वाह्न तक नवीनतम रिपोर्ट करना हैं, उसके बाद वह अपने दस्तावेज सत्यापन करा सकेगा। अंतिम राउंड में इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा (उम्मीदवार 09:30 पूर्वाह्न के बाद रिपोर्टिंग नहीं करने की अनुमति दी)।