Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। अहमदनगर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में बंपर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदव 27 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म पर भर सकते हैं।
कुल 700 पदों पर भर्ती निकली है क्लर्क के लिए 687, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 5, ड्राइवर के लिए 4, इंचार्ज फील्ड ग्रेड के लिए एक, डिप्टी मैनेजर के लिए एक, मैनेजर के लिए एक और जनरल मैनेजर के लिए एक पद खाली हैं। एप्लीकेशन फीस भी पदों पर निर्भर करती है। जनरल मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और इंचार्ज फील्ड ग्रेड के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपए है। क्लर्क के लिए शुल्क 750 रुपए 750 है। ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड के लिए फीस 696 रुपए है।
शैक्षणिक योग्यता (Ahmednagar DCC Bank Recruitment Eligibility)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। किसी भी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार क्लर्क और सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं ड्राइवर पद पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा (Age Limit)
- जनरल मैनेजर- 32 से 45 साल
- मैनेजर- 30 से 40 साल
- डिप्टी मैनेजर- 30 से 35 साल
- इन चार्ज फील्ड ग्रेड- 28 से 32 साल
- क्लर्क- 21 से 40 साल
- ड्राइवर- 21 से 40 साल
- सिक्योरिटी गार्ड- 21 से 45 साल
मिलेगा इतना वेतन (Ahmednagar DCC Bank Salary)
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 12,000 रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। सैलरी पोस्ट पर निर्भर करेगी। इसके अलावा पीएफ, ग्रेविटी और अलाउंस जैसे सुविधाओं का लाभ मिलेगा।।
- जनरल मैनेजर- 75000 रुपए
- मैनेजर- 65000 रुपए
- डिप्टी मैनेजर- 55000 रुपए
- इंचार्ज फील्ड ग्रेड- 30000 रुपए
- ड्राइवर- 12000 रुपए
- क्लर्क- 15000 रुपए
- सिक्योरिटी गार्ड- 12000 रुपए
ऐसे करें आवेदन (Steps to apply)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://adccbanknagar.in/ पर जाएं।
- यहां भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। सही जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जरूरी दस्तावेजों को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीद द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।