Bihar Board 10th Result 2024 : जारी किया बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर, ऐसे करें चेक

इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 82 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। इस बार 16,94,781 छात्रों ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 8 लाख 72 हजार 194 छात्र व 8 लाख 22 हजार 587 छात्राएं शामिल हुई थी।

Amit Sengar
Published on -
result

Bihar Board 10th Result 2024 Out : बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये। जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे। वह अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा चेक कर सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे।

इस परीक्षा की टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं। जिसमें पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 अंक लाकर पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंक व तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन ने 486 अंक व चौथे स्थान पर अजीत कुमार, राहुल कुमार ने 485 अंक साथ पांचवे स्थान पर हरेराम कुमार, सेजल कुमारी ने 484 अंक प्राप्त किए है।

गौरतलब है कि इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 82 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। इस बार 16,94,781 छात्रों ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 8 लाख 72 हजार 194 छात्र व 8 लाख 22 हजार 587 छात्राएं शामिल हुई थी। जिसमें से 13 लाख 80 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसमें 4,52,302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन व 5,24,965 छात्र सेकेंड डिवीजन, 3 लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए।

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, bsebmatric.org, results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर आपको Bihar Board 10th Result 2024 पर क्लिक करें।
  • अब अपने रोल नंबर और कोड डालें। और सबमिट पर क्लिक बटन पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News