Bihar DLRS AMIN and Other Post Final Result : बीसीईसीईबी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से अमीन क्लर्क कानून-गो सहित का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हुए थे है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से अमीन क्लर्क कानून-गो भर्ती का रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, यह भर्ती 10 हजार से ज्यादा पदों के लिए इंटरव्यू एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत की गई थी। जिसका आयोजन 26 दिसंबर 2023 से 22 जनवरी 2024 तक किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया था उनके लिए अब फाइनल रिजल्ट ऐलान कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से भर्ती में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 353 पद, विशेष सर्वेक्षण कानून गो के 758 पद, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 742 पद एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8035 पदों के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर आपको Latest Updates पर क्लिक करें।
- परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले होगा।
- इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।