UPSSSC Junior Food Analyst Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ जूनियर एनालिस्ट (फूड) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
UPSSSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर जूनियर एनालिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 15 मई 2024 निर्धारित की गई है। वहीं इन आवेदन करते समय हुई गलतियों को सुधारने के लिए 22 मई अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।
कुल पद- 417
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर एनालिस्ट (फूड) के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमेस्ट्री में परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का वैध स्कोरकॉर्ड होना चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
न्यूनतम आयु
- 21 साल
अधिकतम आयु
- 40 साल
आवेदन शुल्क
जूनियर फूड एनालिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, जिसका ऑनलआइन के जरिए किया जा सकता है।