DRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2024: मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मार्च 2024 से चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rmlrecruit.cbtexamportal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और भुगतान शुल्क की अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 665
शैक्षणिक योग्यता
राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
नर्सिंग ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट देने का प्रावधान है, जिसे आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की तरफ से शुरू नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना पड़ेगा। वहीं एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। आपको बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।