Central Bank Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बैंक ने फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन/गार्डनर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर 15 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ के RSETI (Rural Self Employment Training Institutes ) बलरामपुर, RSETI सरगुजा और RSETI कोरिया जिले में तैनात किया जाएगा।उम्मीदवारों की नियुक्ति 1 साल की अधिकतम अवधि के लिए होगी। हालांकि कैंडिडेटस की नियुक्ति को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन यह बैंक पर निर्भर करेगा। अगर उम्मीदवार का काम संतोषजनक होगा तो उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया जाएगा।
Central Bank Recruitment 2024
कुल पद : 13
पदों का विवरण
- फैकल्टी- 3 पद
- ऑफिस असिस्टेंट- 5 पद
- अटेंडर- 3 पद
- चौकीदार/माली- 2 पद
आयु सीमा: जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता :अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
- फैकल्टी- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी । कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज । स्थानीय भाषा में अच्छे से कम्युनिकेट करने का स्किल । अंग्रेजी और हिंदी भाषा का भी ज्ञान ।
- ऑफिस असिस्टेंट- बीएसडब्ल्यू/बीए/बीकॉम/कंप्यूटर साइंस की डिग्री ।उम्मीदवार के पास बुनियादी अकाउंटेंट का नॉलेज । एमएस ऑफिस (वर्ड और एक्सेल), टैली और इंटरनेट में स्किल ।
- अटेंडर- उम्मीदवार को मैट्रिक पास ।उम्मीदवार को स्थानीय भाषा पढ़ना और लिखना।
- चौकीदार/माली- उम्मीदवार को 7वीं कक्षा पास । कृषि/बागवानी/बागवानी में अनुभव ।
वेतनमान: अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतनमान निर्धारित की गई है।
- फैकल्टी- 30000 रुपये
- ऑफिस असिस्टेंट- 20000 रुपये
- अटेंडर- 14000 रुपये
- चौकीदार/माली- 12000 रुपये
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप क्वालिटीज, एटीट्यूड, प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी और डेवलेपमेंट अप्रोच के आधार पर नियुक्ति मिलेगी।