CIMFR Vacancy 2022 : केन्द्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान में निकली भर्ती

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (Central Institute of Mining and Fuel Research) ने Project Associate, Project Assistant पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट https://cimfr.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक ने अब थानेदार को बताया पिता समान

पदों के नाम एवं संख्या – 68 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 38
प्रोजेक्ट एसोसिएट- I – 28
प्रोजेक्ट एसोसिएट- II – 02

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Diploma/ Engineering/ Master Degree/ B.Sc/ B.E/ B.Tech या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…दमोह लोकायुक्त की कार्रवाई, 3000 की रिश्वत लेते बाबू हुआ गिरफ्तार

आयु सीमा –

परयोजना सहायक – 21 वर्ष से 50 वर्ष तक
परयोजना सहयोगी-I – 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
परयोजना सहयोगी- II 21 वर्ष से 35 वर्ष तक

चयन प्रक्रिया – वाल्क-इन इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…Guna news: कॉन्वेंट स्कूल पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप, फीस जमा करने के बाद भी दोबारा मांग रहा है स्कूल

वेतनमान –

प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 20000
प्रोजेक्ट एसोसिएट- I – 25000
प्रोजेक्ट एसोसिएट- II – 28000

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने के यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News