ITBP Recruitment: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ग्रुप ‘सी’ के कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त तक कर दी गई है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।
आयु सीमा
भारत तिब्बत पुलिस बल द्वारा कुल 458 कांस्टेबल ड्राइवर की रिक्तियां निकाली गई है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित उम्मीदवारों को आयु में छूट का लाभ मिलेगा।
योग्यता
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य है। इन लोगों के पास वैध भारी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
आइटीबीपी कांस्टेबल पद की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपए भुगतान करना होगा। यह राशि अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए रखी गई है। एससी, एसटी और सैनिकों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा।
चयन प्रक्रिया
आइटीबीपी की रिक्रूटमेंट को 6 चरणों की चयन प्रक्रिया से पूरा किया जाएगा। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल एग्जाम शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
- भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- अपनी सभी जानकारी डालने के बाद लॉगिन करें और भर्ती के लिए आवेदन करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद इसकी एक कॉपी भविष्य के लिए अपने पास रखें।