नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है एयर केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएं (Kendriya Vidyalaya National Aerospace Laboratories) ने PRT, TGT, PGT & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएं (KVNAL Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट nal.kvs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मार्च 2022 तक है।
यह भी पढ़े…MPPEB: व्यापमं को लेकर बड़ा खुलासा, 10 साल में 1046 करोड़ की कमाई, 502 करोड़ खर्च
पदों के नाम एवं संख्या – 95 पद
प्राइमरी टीचर (PRT) – 50
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) – 10
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 10
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – 10
कन्नड़ शिक्षक – 10
खेल कोच – 05
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Bachelor Degree/ Master Degree/ B.E/ B.Tech/ MCA/ B.Ed/ BCA/ M.SC या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…हिजाब विवाद: कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चेन्नई के एक कॉलेज में विरोध शुरू..
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी नियमानुसार मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।