Government Job 2022 : यहाँ 103 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 30 अगस्त से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
Bank Job

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने Manager, Officer पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक (PNB Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 05 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 30 अगस्त 2022 तक है।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 103 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Officer (Fire Safety), Manager (Security) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
Officer (Fire Safety)
Manager (Security)

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: सेंट्रल सिल्क बोर्ड में निकली 66 पदों पर भर्ती, 1 लाख रुपये से अधिक की सैलरी, जानें डिटेल्स

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation/ B.E/ B.Tech/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, ऑनलाइन टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…जब एसपी ऑफिस पहुंची दो बुजुर्ग महिलाएं, मांगी इच्छा मृत्यु

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

Officer (Fire Safety): ₹36000 – ₹63840/-
Manager (Security): ₹48170 – ₹69810/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Application Form (Manager (Security) Click Here

Application Form (Officer (Fire Safety) Click Here

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹850/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News