जयपुर, डेस्क रिपोर्ट।राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेईएन (Rajasthan Staff Selection Board- RSMSSB JEN Recruitment 2022 ) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश के 3 विभागों में खुल 1092 जेईएन की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा मई में आयोजित की जा सकती है। आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
RSMSSB JEN Recruitment 2022
कुल पद- 1092
पदों का विवरण-
- सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों ।
- जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों ।
- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204।
- जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101।
- जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37।
- जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों ।
- स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145।
- जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36।
- जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 ।
- जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों
आयु सीमा-उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता
- जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्रीधारी के पद के लिए – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।
- जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमाधारी के पद के लिए – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- जूनियर इंजीनियर विद्युत डिग्रीधारी के पद के लिए – विद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री।
- जूनियर इंजीनियर विद्युत डिप्लोमाधारी के पद के लिए – विद्युत इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- जूनियर इंजीनियर (मकैनिकल/इलेक्ट्रिक) (डिग्रीधारी) के पद के लिए – मकैनिकल/इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिग्री।
- जूनियर इंजीनियर (मकैनिकल/इलेक्ट्रिक) (डिप्लोमाधारी) के पद के लिए – मकैनिकल/इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आवेदन शुल्क-
- सामान्य, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी/ईबीसी – 450 रुपये।
- ओबीसी/ईबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 350 रुपये ।
- विशेष रूप से विकलांग वर्ग और एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क।
- 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क ।
सैलरी- चयन होने वाले अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक वेतनमान 33,800 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं परिवीक्षा काम में मासिक नियत वेतन राज्य सरकार के अनुसार दिया जाएगा।