जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने के इच्छुक युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने 1012 पदों पर वैकेंसी निकाली है। राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के माध्यम से लैब असिस्टेंट के 1012 पदों पर भर्ती करेगी। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक साइंस, होम साइंस और जियोग्राफी विषय के पासआउट लोगों के लिए लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें जियोग्राफी के लिए 128 पद और होम साइंस के लिए 37 पद और शेष पद साइंस के आवेदकों के लिए हैं। भर्ती से सम्बंधित पूरी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें – एमपी कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व जिलाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, ये है मामला
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन पत्र करने की शुरूआती तारीख – 25 मार्च 2022
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख – 23 अप्रैल 2022
ये भी पढ़ें – Video : Holi पर ऊर्जा मंत्री का नया अंदाज, फाग गीतों पर समर्थकों के साथ झूमे
आयुसीमा
लैब असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
निर्धारित योग्यता
आवेदक के पास संबंधित विषय में हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही हिंदी में कार्य का अनुभव और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।